संसद में बटन दबाकर राष्ट्रपति, पीएम ने जीएसटी लागू किया

0
670

30 जून-01 जुलाई की मध्यरात्रि को संसद के केंद्रीय कक्ष में हुए एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लॉन्च किया। इसके साथ ही जीएसटी पूरे देश में लागू हो गया है। 
कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के संसद में आगमन से हुई। केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने मेजबान की भूमिका निभाते हुए राष्ट्रपति का स्वागत किया। उनके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन संसद में आए थे। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार भी कार्यक्रम के दौरान मेजबान की भूमिका में दिखे।

केंद्रीय कक्ष में मंच पर राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व पीएम एचडी दैवेगोड़ा, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभाध्यक्ष और वित्तमंत्री अरूण जेटली बैठे। कार्यक्रम के शुरू में वित्तमंत्री जेटली ने सदन को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने जीएसटी की शुरूआत से अबतक की यात्रा के पड़ावों का जिक्र किया। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपना उद्बोधन दिया, जिसमें उन्होंने जीएसटी की राष्ट्र को जरूरत पर अपनी बात कही। अंत में राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में जीएसटी की इस यात्रा में वित्तमंत्री के रूप में अपने योगदान को सामने रखा। मध्यरात्रि होते ही बटन दबाकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देश में जीएसटी लागू किया।

संसद में हुए इस कार्यक्रम में करीब 1000 हजार गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था। संसद में मंत्रिपरिषद् के सारे मंत्रीगण मौजूद थे। साथ ही विपक्ष के कुछ सांसदों के अलावा सभी सांसदों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जीएसटी काउंसिल के सदस्य मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी दैवेगोड़ा, कई पूर्व सांसद, मंत्री, आरबीआई के गर्वनर एवं पूर्व गर्वनर, नीति आयोग के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य शख्सियत उपस्थित रहे।