सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय टूर: गल्फ कौथिग 2017

    0
    967

    भारत के बाहर होने वाला उत्तराखंड का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन, गल्फ कौथिग 2017 का नौवा अध्याय उत्तराखंड के चर्चित एवं उदयीमान दोनों तरह के कलाकारों को आमंत्रित करके कुछ लोकल कलाकारों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति देने को तैयार है, जिसमे लगभग 2500 लोग उपस्थित होगें| इस बार कौथिग में उत्तराखंडी संगीत की शान किशन महिपाल, स्टेज की रानी संगीता ढौंडियाल, सुप्रसिद्द लोक गायिका ख़ुशी जोशी एवं हास्य सम्राठ घन्नानन्द एवं संगीत में साथ देने के लिए विनोद चौहान, सुभाष पांडेय, अनुराग नेगी व विजय बिष्ट को आमंत्रित किया गया हैं| उनके साथ दुबई में रहने वाले गायक अनिल गैरोला, गरिमा सुंदरियाल, अरुण ममगाईं और बहरीन मे रहने वाले रमेश थपलियाल भी अपनी प्रस्तुति देगें|

    इस बार का कौथिग और खास इस लिए भी हैं क्योकि ये उत्तराखंड संगीत और संस्कृति का “सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय टूर” हैं जो की 14 दिसम्बर को दुबई, 16 दिसम्बर को बहरीन, 17 दिसम्बर को कुवैत, 20 दिसम्बर को दोहा और 22 दिसम्बर को मस्कट में अपनी प्रसतुति देते हुए 24 दिसम्बर को भारत वापस आएगा|

    इस कौथिग के माध्यम से खाड़ी देशो में रहने वाले 50 हज़ार उत्तराखंडी प्रवासी अपनी संस्कृति की झलक देखेगें और उत्तराखंड को महसूस करेगें, ये उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ़ यू ए ई, उत्तराखंड सोसाइटी ऑफ़ बहरीन , उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ़ क़तर, उत्तराखंड कल्चरल एसोसिएशन ऑफ़ कुवैत और उत्तराँचल विंग मस्कट का एक सम्मिलित प्रयास हैं| सभी संस्थाएं उत्तराखंड के पलायन के प्रति सजग एवं कार्यरत हैं तथा अपने लोगो की मदद की लिए तत्पर हैं।