गुरुद्वारे के दानपात्र से चोरी सीसीटीवी में कैद हुई हरकत

0
905
रुद्रपुर के बगवाड़ा गांव के गुरुद्वारे में घुसकर देर रात दो युवकों ने गुल्लक पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना से इलाके में दहशत है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज देखी तो उसमें दो युवक कैद मिले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। शुक्रवार की सुबह सिख समाज के लोग गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए। गुरुद्वारे की गुल्लक (दानपात्र) गायब थी। यह खबर तेजी से फैली तो सिख समाज के तमाम लोग गुरुद्वारा पहुंच गए।

आप देख सकते है सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जिसमें दो युवक चेहरे पर नकाब पहनकर गुरुद्वारा में घुसते दे रहे हैं। जिनमें से एक युवक के हाथ में सरिया है। इसके बाद का नजारा सीसीटीवी से गायब हो गया। संभवत: चोरी से पहले ही नकाबपोश युवकों ने कैमरे के साथ छेड़छाड़ की और उससे बचने के प्रयास किए। इस बीच सूचना पाकर बगवाड़ा पुलिस चौकी के सिपाही भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने भी सीसीटीवी की फुटेज देखी। रुद्रपुर सीओ हिमांशु शाह का कहना है सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरी की घटना रात एक से डेढ बजे के बीच हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज लेकर दोनों युवकों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।