हल्द्वानी मे एक फौजी परिवार के घर डबल मर्डर

0
1363

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी स्थित डहरिया मे एक फौजी परिवार के घर डबल मर्डर ने क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है। हाल ही मे सेना से रिटायर होकर आये कर्नल डी.के.साह की 75 वर्षीय माॅ और उनकी 55 वर्षीय पत्नी की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है।
डहरिया की सत्यलोक कालोनी मे सेना के रिटार्यड कर्नल के घर में हुई इस वारदात में घर का सारा सामान बिखरा पडा है। हत्या को घर मे लूट के लिए की गई ह्त्या भी माना जा रहां है।पुलिस के अनुसार घटना के समय कर्नल अपने घर मे नही थे। वह किसी काम के सिलसिले मे शहर से बाहर गये हुए है। वही कर्नल के रिश्तेदार और उनके घर में काम करने वाली नौकरानी का कहना है की वह सुबह जब कर्नल के घर मे गये तो काफी देर आवाज देने के बावजूद अन्दर से कोई जवाब नहीं मिला। अन्दर किसी भी प्रकार का कोई मूवमेंट नही दिखाई दिया तो उन्होने कर्नल को फोन करके इसकी सूचना दी। कर्नल ने उनको बताया कि वो भी घर मे सुबह से फोन लगा रहे है लेकिन कोई फोन नही उठा रहा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद रिश्तेदारों की मौजूदगी में पुलिस को फोन किया, पुलिस ने दरवाजा खोला जहाॅ कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था।एक कमरे मे कर्नल की पत्नी और ऊपर दूसरी मंजिल के कमरे मे कर्नल की माॅ का शव पडा हुआ मिला जिनके चेहरे पर धारदार हथियार से घाव के निशान पाये गये है। नौकरानी अनीता का कहना है की वह पिछले तीन महिने से कर्नल के घर पर काम कर रही है और कल दोपहर वह अपना काम पूरा करके चली गई थी जिसके बाद आज उसे कर्नल के घर पर उनकी माॅ और पत्नी की हत्या की जानकारी मिली है।

      वहीँ डहरिया क्षेत्र मे हुए डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए है और शव को अपने कब्जे मे लेकर मामले की जाॅच शुरू कर दी है, वही फौरेन्सिक एक्सपर्ट की टीम ने शव के साथ – साथ घर के हर कोने से घटना के सैपंल एकत्रित कर लिये है, इस डबल मर्डर के मामले में यशवंत सिह चौहान एसपी सिटी का कहना है की कर्नल के रिश्तेदार के द्वारा जानकारी मिली थी की कर्नल के घर के लोग अन्दर से किसी भी तरह की कोई मूवमेंट नही कर रहे है और उनको कुछ संदेह हो रहा है, जिसके बाद पुलिस कर्नल के घर मे गई और जहाॅ उनको कर्नल की पत्नी और माॅ का शव बरामद हुआ है, मामले की जाॅच शुरू कर दी गई है और जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।