हल्द्वानी को मिला इंटरनेशनल स्टेडियम और प्राणी उद्यान

0
1560
स्टेडियम का माहौल

वैदिक मंत्रों के बीच रविवार को ग्रेटर हल्द्वानी गौलापार में लगभग 200 करोडों की लागत से बने इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय स्र्पोटर्स काम्पलैक्स क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया गया। स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित जनसमुदाय, खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कुमाऊ के प्रवेश द्वार में नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और बनने वाला प्राणी उद्यान प्रदेश वासियों के लिये नववर्ष की सौगात है। उन्होने कहा कि 2018 मे प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा ऐसे में सरकार द्वारा खेल सुविधायें मजबूत की जा रही है। इसी कडी में पौडी, देहरादून और हल्द्वानी के भव्य स्टेडियम राष्ट्रीय खेलो के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंनें कहा कि 2018 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए उत्तराखण्ड तैयार है। खेल गांव स्थापित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। रावत ने गौला नदी के सौन्दर्यीकरण के लिए रीवर डवलपमैन्ट फण्ड की घोषणा की और सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य से कहा कि वह इसका तत्काल प्रस्ताव बनाकर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें।

प्राणी विहार का शिलान्यास
प्राणी विहार का शिलान्यास

प्रदेश में पर्यटन विकास एवं मनोरंजन के दृष्टिकोण से हल्द्वानी में अन्तर्राष्ट्रीय प्राणी उद्यान का शिलान्यास किया गया है, जो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश में कार्बेट, व राजाजी पार्क के बाद हल्द्वानी का चिडियाघर भी विश्वस्तर पर अपनी पहचान बनायेगा, क्योंकि इस चिडियाघर में विश्वस्तर के वन्यजीव व आधुनिकतम सुविधाएं होंगी।
लगभग सौ करोड की लागत से बनने वाले प्राणी उद्यान मे विश्व स्तरीय वन्यजीव जन्तुओं के अलावा सफारी की व्यवस्था होगी। जिसमे टाइगर, लेपर्ड, लायन,सफारी, अफी्रकन सफारी, आस्ट्रेलियन, यूरोपियन तथा अमेरिकन वन्य जीव जोन्स, आधुनिक वन्य जीव चिकित्सालय, जैव विविधता पार्क, मोनो रेल, टाॅय रेल, चिल्ड्रन पार्क के साथ ही ईको कैफेटेरिया बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि पर्यटकों को बख्तर बन्द वाहनों में सफारी करायी जायेगी। उन्होने कहा कि यह प्रदेश का पहला प्राणी उद्यान होगा जिसमे विण्ड एनर्जी पावर स्टेशन स्थापित किया जा रहा है।