हल्द्वानी: संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
663

हल्द्वानी– नैनीताल हाईकोर्ट में तैनात एलआइयू के दारोगा सतनाम कंबोज की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव घर से कुछ दूर झाड़ियों से मिला।

सतनाम का परिवार काठगोदाम के पॉलीशीट में किराए पर रहता है। आज सुबह तुलसी के पत्ते लाने की बात कहकर सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी ज्योति (15 वर्ष) घर से निकली थी।

काफी देर तक उसके नहीं लौटने पर परिवार और आसपास के लोगो ने तलाश शुरू की। पुलिस भी ज्योति की तलाश में जुट गई। करीब 12 बजे ज्योति घर से करीब 300 मीटर दूर एक खाली प्लाट में उगी झाड़ियों में पड़ी मिली। मौके से एक नुवान की खाली बोतल भी मिली है।

ज्योति को लेकर परिवार वाले नैनीताल रोड स्थित बृज लाल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्योति शहर के नैनी वैली स्कूल में स्कूल में पढ़ती थी। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। ज्योति के घर में माता पिता के अलावा एक जुड़वा बहन आरती और छोटा भाई अमन है।