हल्द्वानी मेडिकल कालेज में कई योजनाओं की शिलान्यास

0
1023

हल्द्वानी मेडिकल कालेज परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत, वित्त मंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश, चिकित्सा शिक्षा मंत्री दिनेश धनै, श्रम मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुमित्रा प्रसाद द्वारा मेडिकल कालेज तथा डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं चिकित्सकीय सेवाओं के बेहतरी के लिए लगभग 24 करोड की 09 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। मेडिकल कालेज में 774.08 लाख की लागत से निर्मित केन्द्रीय पुस्तकालय भवन, 151 लाख की लागत से निर्मित नर्सिंग कालेज तथा 73.60 लाख की लागत से निर्मित नर्सिंग छात्रावास भवन का लोकार्पण किया गया। इसी कडी में डा0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे 751 लाख लागत से निर्मित होने वाले ट्रामा सेन्टर, 650 लाख  की लागत से निर्मित होने वाले बर्न यूनिट तथा 36 लाख की लागत से होने वाले अस्वस्थ नवजात शिशु उपचार ईकाई (एसएनसीयू) का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही चिकित्सालय में विकास विभाग की ओर से संचालित इन्दिरा अम्मा भोजनालय का शुभारम्भ भी किया गया। कार्यक्रम में रेडक्रास की ओर से संचालित 50 शयाओं वाले रैनबसेरा तथा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। साथ ही कुमायूं क्षेत्र की पर्यटन एवं संस्कृति से सम्बन्धित 10 योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया।

चुनाव के इस माहौल में शिलान्यास तो बहुत हो रहे हैं पर ये काम पूरे कब होंगे ये दिल्चस्प होगा