भ्रष्टाचार के मामले में उच्च शिक्षा निदेशक समेत आधा दर्जन निलंबित

0
758

देहरादून। सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के तहत उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. बीसी मलकानी, प्राचार्य एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी(नैनीतील) डॉ. जगदीश प्रसाद, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय देवीधूरा(चम्पावत) डॉ. एसएस उनियाल, सहायक प्राध्यापक, एमबीराजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी(नैनीतील) डॉ.एनके लोहनी को प्रस्तावित अनुशासनिक कार्यवाही के मद्देनजर तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

इस संबंध में निलम्बन के आदेश अपर मुख्य सचिव डॉ.रणवीर सिंह ने जारी कर दिए हैं। उन्होंने जारी आदेश में निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड को उनके प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी(नैनीतील) के कार्यकाल के दौरान हुई अनियमितताओं यथा कु.मीमांशा आर्य के सत्र 2013-14 की फाईनल परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के पश्चात् पुनः सत्र 2014-15 में उन्हीं विषयों में प्रवेश के नाम पर चल रही धांधली का संज्ञान न लेना, प्राचार्य के रूप में हस्ताक्षर व मोहर को काटने, प्रवेश समिति के गठन के बाद भी अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा प्रवेश/दाखिले में संलिप्तता का संज्ञान न लेना, प्रवेश समिति के सदस्य के हस्ताक्षर न होने के बावजूद महाविद्यालय में छात्रों का प्रवेश देना महाविद्यालय में यूजीसी से प्राप्त ग्रांट का समय पर उपयोग न करना और वापस न करने के आरोपों पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उन्होंने प्राचार्य एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी(नैनीतील) डॉ. जगदीश प्रसाद के लिये जारी आदेश में प्रकाश चन्द्र पनेरु को 2014-15 में बीए प्रथम वर्ष में अनुत्तीर्ण होने के पश्चात् गलत शपथ-पत्र के आधार पर वर्ष 2015-16 पुनः बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने को पूर्णतः वैध और नियमों के अनुरूप मानते हुए कुमांऊ विश्वविद्यालय नैनीताल को संस्तुति प्रदान करने, कु.मीमांशा आर्य से संबंधित प्रवेश प्रकरण वर्ष 2014-15 के समान एक ही जैसे 02 प्रकरणों में से प्रकाश चन्द्र पनेरू के प्रवेश प्रकरण में कार्यवाही करने की अनुशंसा करते हुए महाविद्यालय में भेदभावपूर्ण कार्यशैली, पक्षपातपूर्ण रवैया तथा महाविद्यालय के निर्माण कार्यों के पर्यवेक्षण करने में लापरवाही करने के आरोपों पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
इसी क्रम में प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय देवीधूरा(चम्पावत) डॉ. एसएस उनियाल ने एसोसिएट प्रोफेसर गणित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी नैनीताल के कार्यकाल के दौरान कु.मीमांशा आर्य के प्रवेश आवेदन के लिए प्रवेश लिपिक भाकुनी को प्रवेश शुल्क लेने के लिए अनाधिकृत रूप से निर्देशित करने तथा महाविद्यालय में फर्जी प्रवेश प्रक्रिया में संलिप्त होने के आरोपों पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
इसके साथ ही सहायक प्राध्यापक, एम.बी.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी(नैनीतील) डॉ. एनके लोहनी जिनके संविदा प्राध्यापक के कार्यकाल के दौरान कु.मीमांशा आर्य के प्रवेश आवेदन(सत्र 2014-15) पर समिति सदस्य या संयोजक न रहते हुए आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करने तथा महाविद्यालय में फर्जी प्रवेश पत्र प्रक्रिया में संलिप्त रहने के आरोपों में निलम्बित किया गया है। इसके साथ ही तत्कालिन प्रवेश लिपिक/कनिष्ठ सहायक (उपनल) श्री दिनेश सिंह भाकुनी को एम.बी.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी(नैनीताल) में वर्ष 2014-15 में कु.मीमांशा आर्य को अनुचित प्रवेश में संलिप्तता होने के दृष्टिगत उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी, नैनीताल को पत्र लिखा गया है