भाजपा सरकार का पूरा लाभ जनता को मिले : हरबंश कपूर

0
593

देहरादून। कैंट विधानसभा के अंतर्गत भाजपा ने बुधवार को प्रेम नगर कांवली मंडल की बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए कैंट विधायक हरबंश कपूर ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए कार्य करें तथा विकास कार्यों के आड़े आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए अपनी शक्ति लगाएं। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, इसका पूरा लाभ क्षेत्र की जनता को मिलना चाहिए।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा की 25 दिसंबर अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस, 31 दिसंबर प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात और महानगर कार्यकारिणी बैठक तथा उसके बाद मंडल की कार्यकारिणी बैठक में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मिलित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यक्रम आयोजित करें।

उन्होंने कहा कि देहरादून महानगर आजीवन सहयोग निधि के रूप में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से पांच करोड़ रुपए आजीवन सहयोग निधि के रूप में केवल चेक द्वारा एकत्र करके पार्टी को मजबूत बनाने में एक नया अध्याय लिखेंगे। अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर जगदंबा स्कूल गांधीग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा बूथ स्तर पर अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

मंडल अध्यक्ष हरीश कोहली ने अध्यक्षता करते हुए कहा इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना की आवश्यकता महसूस की जा रही है तथा मच्छी तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य काफी लंबे समय से लंबित है, इसे भी शीघ्र कराए जाने की आवश्यकता है । एडीबी के द्वारा निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराना भी आवश्यक है।