Off-beat राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने श्री हरवंश कपूर को प्रोटैम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई By Newspost - March 20, 2017 0 957 tweet उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने आज सायं राजभवन में विधान सभा के नव निर्वाचित वरिष्ठ सदस्य श्री हरवंश कपूर को प्रोटैम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित मौजूद थे।