कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न होने पर डीएम, एसएसपी ने किया जलाभिषेक

0
624

श्रावण मास कांवड़ मेला, हरिद्वार सकुशल सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी दीपक रावत व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने हरकी पौड़ी पहुंच मां गंगा का आशीर्वाद लिया। मां गंगा का ध्यान कर दोनों अधिकारियों ने हरकी पौड़ी से गंगा जल भरकर कनखल दक्ष मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक किया, मंदिर के पुजारियों ने विधि विधान से भगवान की पूजा अर्चना करायी।

WhatsApp Image 2017-07-21 at 18.18.19

जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने मंदिर में उपस्थित मंहत रविंद्र पुरी से भेंट की। जिलाधिकारी ने महंत रविंद्र पुरी के साथ भविश्य में इस प्रकार के आयोजनों को लेकर भौगोलिक रूप् से प्रशासन द्वारा की जाने वाली तैयारियों पर भी चर्चा की। डीएम तथा एसएसपी ने समस्त कर्मियों द्वारा मेले के दौरान पूरी मुस्तैदी से कार्य करने की सराहना की। उन्होंने प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बधाई दी।

जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। दोनों ने कहा कि भगवान शिव और मां गगा के आशीर्वाद से करोड़ों की संख्या में पहुंचे कांवड़ यात्रियों को व्यवस्थित ढंग से हरिद्वार में नियंत्रित किया जा सका।