राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों में जुटा प्रशासन

0
628

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 23 सितम्बर को हरिद्वार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर मां गंगा से आशीर्वाद लेंगे और चंडीघाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन पहुचेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है।

भेल स्थित स्टेडियम पर दोपहर 3.30 बजे राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर उतरेगा। दौरे को लेकर एयरफोर्स ने गुरुवार जिला प्रशासन की उपस्थिति में रिहर्सल की। राष्ट्रपति 3.55 बजे हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन करेंगे। 4.10 बजे हरकी पैड़ी से निकलकर 4.20 बजे चंडीघाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन पर करीब 20 मिनट रुकने के बाद 4.40 बजे देहरादून रवाना होंगे।

दिव्य प्रेम सेवा मिशन के प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत ने बताया की महामहिम दिव्य प्रेम सेवा मिशन के पुराने सदस्य हैं। उत्तराखंड आगमन पर उनकी इच्छा थी की परिवार के लोगों से वह मिले तो एक छोटा सा आयोजन किया जाए।