डीएम दीपक रावत अंकल प्लीज छुट्टियां थोड़ी एक्स्टेंड करो

0
3787

रुड़की।हरिद्वार डीएम दीपक रावत हमेशा से चर्चाओं में बने रहते हैं लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने का कारण है एक चिट्ठी।जी हां सोशल मीडियया पर लगातार वायरल हो रही है डीएम रावत को आई यह चिट्टी।आइये आपको बताते हैं कि चिट्ठी में क्या लिखा है।

रेस्पेक्टेड डीएम दीपक रावत अंकल प्लीज थोड़ी छुट्टी एक्सटेंड कर दो। बच्चों के हाथों से लिखी ये लाइनें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस चोटी सी चिट्ठी में बच्चों ने मांग की है कि डीएम अंकल हमारी छुट्टियां बढ़ा दो।

आपको बता दें कि जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने पांच से 15 जनवरी तक स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किए थे। छुट्टियों के बाद 16 जनवरी को स्कूल खुले, लेकिन ठंड का प्रकोप जारी है। कड़ाके की ठंड में बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसमें बच्चों ने डीएम से रिक्वेस्ट की है कि हमारे प्यारे अंकल अभी बहुत ठंड है और कल (16 जनवरी) से स्कूल खुल रहे हैं, हम सब बच्चे इतनी ठंड में स्कूल कैसे जाएंगे, हाथ भी नहीं चलेंगे। अंकल प्लीज थोड़ी छुट्टी एक्सटेंड कर दो थैंक्स अंकल आप के प्यारे बच्चे ठंड के मारे बच्चे अब देखते हैं कि बच्चों के प्यारे अंकल उनकी इस रिक्वेस्ट पर क्या प्रतिक्रिया देंगे।