पुलिस के लिए सिरदर्द बना किट्टी प्रकरण

0
704

किट्टी मामले के पीड़ितों के कारण पुलिस परेशान है। प्रत्येक पीड़ित यही गुहार लगा रहा है कि सर हमारे पैंसों का क्या होगा और कब तक मिल सकते हैं? सर सविंदर की संपत्ति का कुछ पता चला? कुछ इसी प्रकार के सैंकड़ों लोगों के सवालों का सामना हरिद्वार पुलिस रोजाना कर रही है।

पीड़ितों को उनकी रकम दिलाने के लिये हरिद्वार पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। हालांकि इस पूरे प्रकरण में पुलिस के चक्कर लगाने वाले हजारों पीड़ित अपने लालच के चलते आज मुसीबत में है। लेकिन पीड़ितों का लालच पुलिस के गले की फांस बन गया है। हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित जीआईजी मार्ट में सविंदर और गुरमीत कौर किट्टी का अवैध धंधा चलते थे। सविंदर और गुरमीत के झांसे में आकर शहर के हजारों लोगों ने करोड़ों की रकम निवेश कर दी। 9 अगस्त को गुरमीत के अचानक शहर से गायब होने की खबर ने किट्टी में निवेश करने वालों की नींद उडा दी।

पीड़ितों ने सविंदर की घेराबंदी के लिये जीआईजी मार्ट पर डेरा डाला तो उसकी पत्नी गुरमीत कौर लोगों के सामने आ गई। पीड़ितो की शिकायत पर गुरमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि फरार सविंदर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस हाईप्रोफाइल प्रकरण में रकम गंवाने वाले हजारों पीड़ितों को कोई इंसाफ नहीं मिल पाया। आरोपियों के जेल जाने के बाद पीड़ित लोग पुलिस से रकम मिलने के संबंध में लगातार पूछताछ कर रहे हैं। जबकि पुलिस को सविंदर से करोड़ों की रकम का कोई सुराग नहीं मिल पाया। ऐसी स्थिति में सवाल उठता है कि पीड़ितों की रकम कहां से और कैसे मिल पायेगी। तमाम पीड़ित पुलिस से कोतवाली जाकर यही पूछ रहे हैं कि सर हमारे पैंसे का क्या होगा। इस पूरे प्रकरण में हरिद्वार एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस की लंबी चैड़ी फौज तफ्तीश में लगा दी है।

एसएसपी के मार्ग दर्शन में एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी और नगर कोतवाली के प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी समेत करीब 12 लोग सविंदर की संपत्ति और पीड़ितों की रकम का मिलान करने में लगे है। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों को रकम कोर्ट से ही मिल पायेगी। पीड़ितों को उनकी मेहनत की कमाई मिल जाये इसके लिये पुलिस हरसंभ भरसक प्रयास कर रही है। वहीं शिवांगी त्रिपाठी के सताए लोग भी अपनी रकम को लेकर परेशान हैं।