हरिद्वार, सट्टा किंग शक्ति ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपने घर की किलेबंदी सीसीटीवी कैमरो से कर रखी है। घर पर पुलिस को आता देख शक्ति फरार हो जाता है। लेकिन पुलिस ने सट्टा किंग के इस तिलिस्म को तोड़ने के लिए परिवार के लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। देर रात्रि पुलिस ने शक्ति के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से करीब दो हजार की नकदी और सट्टे की पर्चियां बरामद की गई हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मौहल्ला पांवधोई में शक्ति के घर पर सट्टा खेले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस शक्ति की हरकतों पर नजर रखे हुये थी। पुलिस को मालूम चला कि शक्ति का पूरा परिवार ही सट्टे के कारोबार से जुड़ा है। उसने घर के आसपास चारों तरह से सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं।
पुलिस को कैमरों में देखकर वह फरार हो जाता है। देर रात्रि उप निरीक्षक नितेश शर्मा और उप निरीक्षक भानु प्रताप ने शक्ति के घर पर दबिश दी। वहां पर उसका भतीजा अंकित उर्फ लड़डू पुत्र चंद्रप्रकाश को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुये रंगेहाथों दबोच लिया। लड़डू पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया। पूछताछ में अंकित ने सट्टे के कारोबार की बहुत अहम जानकारी दी है।