फर्जी तांत्रिकों की चपेट में धर्मनगरी

0
634
Representative Image

धर्म नगरी में आजकल फर्जी तांत्रिकों का बोलबाला है। ये तमाम माध्यमों में अपने आकर्षक विज्ञापन देकर आमजन को लुभाते हैं और बाद में उनको ठगी का शिकार बनाते हैं। आजकल धर्म नगरी ऐसे बाबाओं और विज्ञापनों की चपेट में है। अखबारों, चैनल, बस, ट्रेन व सार्वजनिक स्थानों में रूहानी बाबा, सम्राट बाबा, खान बाबा, भारती बाबा व चमत्कारी बाबा आदि के विज्ञापन अक्सर देखे जाते हैं।

जिनमें में यह चमत्कारी बाबा अपनी तंत्र-मंत्र विद्या से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान मिनटों में घर बैठे ही फोन पर करने का दावा करते दिखते हैं। रसायनिक पदार्थों का इस्तेमाल व हाथ की सफाई का चमत्कार दिखाकर यह विश्वास दिलाते हैं कि उनके ऊपर चमत्कारी शक्ति की कृपा हैं। ऐसे में इन तथाकथित तांत्रिकों बाबाओं की झाड़ फूंक के नाम पर पैसे ऐंठने की दुकान चल निकलती हैं। तांत्रिकों द्वारा ठगे जाने की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं।
हम कहने को तो भलें ही 21वीं सदी के वैज्ञानिक युग में जी रहे हैं लेकिन देश में अधिकतर लोगों की अंधविश्वास के मामले में मानसिकता 100-200 वर्षों से भी अधिक पुरानी है। अनपढ़ और अल्पबुद्धि व्यक्ति ही नहीं बल्कि समझदार व पढ़े लिखे व्यक्ति यहां तक की उच्च शिक्षित व्यक्ति भी तांत्रिकों के बुने हुए जाल में फंसते हुए दिखाई देते हैं। ये तथाकथित तांत्रिक गांव व शहरों में झाड़-फूंक से बीमारियों भूत-प्रेत आदि का इलाज करने के बहाने लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। आए दिन इस तरह के मामले कि फलां गांव, कस्बा या शहर मे तंत्र विद्या के नाम पर लाखों रुपये लूट लिए गए। कई बार तो इन तांत्रिकों द्वारा यौन शोषण व दुष्कर्म की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। देशभर में तांत्रिकों के बहुत बड़े गिरोह बन गए हैं जो योजनाबद्ध तरीके से अपना गैंग चला रहे हैं।
बड़ी संख्या में ये जालसाज लोग अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को अपने मकड़जाल में फंसाते हैं। पिछले कुछ वर्षों में अंधविश्वास का फायदा उठाकर जालसाज ठग बाबा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी विज्ञापनों के माध्यम से टीवी पर छाए रहते हैं। इन दिनों रुड़की व ज्वालापुर क्षेत्र में इस तरह के तथाकथित तांत्रिक बाबाओं ने डेरा डाला हुआ हैं। ज्वालापुर निवासी नौशाद अली ने क्षेत्र में तथाकथित तांत्रिकों के तंत्र मंत्र विद्या से समस्या के समाधान का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के सक्रिय व कारवाई को लेकर एसएसपी से लिखित में शिकायत की थी। इस संबंध में एसएसपी ने खुफिया विभाग को जांच सौंपी हुई हैं।
इन तथाकथित तांत्रिकों में से कई ठगी के मामले में जेल तक जा चुके हैं। परन्तु जेल से छूटने के बाद इन्होंने फिर उसी धंधे को सुचारू कर दिया हैं। हाल ही में इनके द्वारा ठगी किए जाने का मामला बहादराबाद थाने पहुंचा था लेकिन थाने में मित्र पुलिस की लचर कार्यशैली के चलते मामला थाना स्तर से ही रफा-दफा कर दिया गया था। मगर जब मामला एसएसपी के संज्ञान में पहुंचा तब जाकर कहीं कप्तान निर्देश के बाद बहादराबाद पुलिस हरकत में आई और तथाकथित तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।