हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर किया प्रहार

0
816

अल्मोड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता संभालने के बाद से सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। राज्य में अनेकों समस्याएं पड़ी है, लेकिन सरकार इन्हें दूर करने में असमर्थ दिख रही है।

रविवार को कोसी स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि रोजगार और पलायान रोकने में सरकार असफल दिख रही है। इस सरकार ने सरकारी विभागों में जो रिक्त पद हैं उनको शून्य घोषित कर दिया है। अभी सरकार जो विभागों में तैनाती कर रही है। उसकी प्रक्रिया भी कांग्रेस शासन में की गई थी। हरीश रावत ने कहा कि महंगाई अब राष्ट्रवाद का प्रतीक बन गई है। महंगाई को जो सहन कर रहा है उसे ही लोग राष्ट्रवादी मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज लोग केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से परेशान हो चुके हैं।
वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि पंचेश्वर बांध पर कांग्रेस पार्टी का क्या रुख है इस बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा। सरकार को इस बारे में गहन विचार विमर्श करना जनता के हित में निर्णय लेना चाहिए। बांध बनाने से पहले प्रभावितों की समस्या एवं संसाधनों की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में प्रभावित क्षेत्र के लोगें से बातचीत करेंगे। उनके राय जानने के बाद कुछ कहेंगे। कहा कि प्रभावित क्षेत्र के विस्थापन एवं आवागमन के लिए बांध बनने से पहले काम करना चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी, जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।