भाजपा पीएम मोदी को बना रही धर्म पुरुष: हरीश रावत

0
590

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दू धर्म पर राजनीति करने वाली भाजपा अब संतों से भी ऊपर है। यही कारण है कि पीएम मोदी धर्म पुरुष बनकर शंकराचार्य के हिस्से का काम भी स्वयं कर रहे हैं।

सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के किए कार्यों को वर्तमान सरकार शिलापट लगाकर अपना नाम जोड़ने की योजना चला रखी है। इसी योजना के तहत भाजपा केदारनाथ और केदारपूरी में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर पुराने नाम हटाकर नए शिलापट् लगाकर प्रधानमंत्री के हाथों जनता को परोस रही है।
हरीश रावत ने पीएम को केदारनाथ में अाने का स्वागत करते हुए कहा कि ‘मैं अपने कार्यकाल के दौरान चारों पीठ के शंकराचार्य द्वारा समाधि स्थल का शिलान्यास कराने की योजना बनाई थी।’ लेकिन वर्तमान सरकार को पीएम मोदी सबसे उपर दिख रहे है और उन्हें संतों की गरीमा नही अपनी सुविधा से मतलब है। अगर ऐसा नही है तो वह संत का काम अपने हाथ से न करके संतों के द्वारा करवाते।
पूर्व सीएम ने भाजपा को जुमले वाली सरकार बताते हुए कहा कि डबल इंजन की प्रदेश को फायदा नही मिल रहा है। दिल्ली से जो तेल मिला है उससे सरकार आगे नही बढ़ पा रही है और ‘घरघर’ कर डबल इंजन की सरकार चल रही है। यही कारण है कि इस सरकार का कार्य धरातल पर नही दिख रहा है।
हरीश रावत ने भाजपा सरकार को विकासविरोधी बताते हुए कहा कि इस सरकार को जनता के कार्यो को कोइ लेना देना नही है। प्रदेश पूरी तरह अव्यवस्थाओं के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में उत्तराखण्ड विरोधी पार्टी भाजपा से जनता का मन उबने लगा है। क्योंकि भाजपा के कथनी और करनी और उसके नीतियों में काफी अंतर देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर उपचुनाव के नतीजे से कांग्रेस को लाभ मिलेगा और भाजपा के लिए यह झटका है। भाजपा सरकार के विफलताओं को लोकतांत्रितक तरीके से कांग्रेस जनता के बीच आवाज बनकर उभरेगी।
हरीश रावत ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में चारधाम सहित प्रदेश में अनेकों बेहतर योजनाए लाई गई। लेकिन भाजपा सरकार इस कार्य को गति नही दे पाई, जिससे जनता में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में विकास का काम पूरी तरह ठप पड़ा हुुआ है केवल ताड़बाड़ का काम चल रहा है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि पिछले दिनों धारचूला,सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों का प्रवास किया और इस दौरान पंश्चेवर बांध सहित अन्य जनहित मुदृों पर लोगों से मिलकर बातचीत की। कहा कि पंश्चेवर बांध पर एक कमेटी बनाई गई है जो ग्रमीणों की समस्याओं को समझेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारो तरफ निरासा का माहौल बना हुआ है। त्यौहारों होने के बावजूद भी बाजार में गुलजार देखने को नही मिल रहा है। उन्होंने अगस्तमुनी, चन्द्रमणी सहित अन्य जगहों पर चंद लोगों की आवागमन को लेकर सरकार की नीतियों पर प्रहार किया। कहा कि ऐसे में प्रदेश से पलायन व बेरोजगार की सामना कैसे किया जा सकता है।
राज्य मंत्री रेखा आर्या के पति के सवालों पर कन्नी काटते हुए कहा कि इसे राजनीति के लोगों को जुबान खोलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवीय संवदेना से खेलने वाले पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही कहा कि हम कभी भी जमीन घोटाला करने वाले के पक्ष में नही रहे है ऐसे लोगों को खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के पक्षधर है। सरकार में रहते हुए ऐसे लोगों के विरोध में काम किया था।