केंद्र सरकार सैनिकों के कल्याण के लेकर हो संजीदा: रावत

0
840

पहले ही राज्य के बीजेपी नेतृत्व को हटा हरीश रावत अपना मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम से दो दो हाथ करते रहे हैं। कुछ ऐसा ही नज़ारा आने वाले चुनावों में देखने को मिलने की उम्मीद है। इस सबके बीच एक बार फिर रावत ने मोदी को देश की रक्षा में लगे सैनिकों के कल्याण के लिये काम करने की नसीहत दे डाली। गौरतलब है कि पिछले दिनों बीएसएफ के एक जवान ने उन्हें मिलने वाली खाने और अन्य सुविधाओं को लेकर एक शिकायती वीडियो बनाया था। ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी शेयर हुआ जिसके चलते गृह मंत्रालय ने इसके संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश भी दिये।

हरीश रावत ने ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधा
हरीश रावत ने ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधा

इसी वीडियो पर हरीश रावत ने बुधवार को एक ट्वीट किया और कहा कि केंद्र सरकार को सैनिकों की देखभाल पर पूरा ध्यान देना चाहिये। रावत का ये बयान इसलिये भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि उत्तराखंड में सेना में काम करने वाले और पूर्व सैनिकों की अच्छी खासी संख्या है और इस वोट बैंक को आने वाले चुनावों में अपनी ओर करने के लिये दोनों दी पार्टियों द्वारा कोशिशें की जा रही हैं।

वहीं बीजेपी ने इस मसले पर हरीश रावत को मामले पर राजनीति न करने की सलाह दी है। बीजेपी प्रवक्ता देवेंद्र भसीन ने कहा कि “केंद्र सरकार सैनिकों के कल्याण के लिये वचनबद्ध है और काम कर रही है। उन्होंने कहा कि  इस मसले पर सैनिक की शिकायत सरकार से नहीं बल्कि व्यव्सथा से है। साथ ही इस शिकायत पर सरकार ने और स्वयं गृह मंत्री ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं।”

मौसम चुनावों का है और ऐसे में किसी भी बात का मुद्दा बन सकता है। ऐसे में दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में किन किन मुद्दों पर एक दूसरे को घेरने और वोटरों को लुभाने की कोशिशें की जाती हैं।