बाइक सवार की टक्कर पूर्व सीएम चोटिल,सीएम ने पूछा हाल चाल

0
706

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने पहुंचे वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत।तेज़ रफ़्तार बाइक की चपेट में आकर चोटिल हुए थे। पूर्व सीएमपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बुधवार को घर के बाहर टहल रहे थे तभी एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उनके पैर में मोच आ गई। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ओल्ड मसूरी रोड पर आवास है। बुधवार शाम वह घर के बाहर टहल रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। वह लड़खड़ाए, मगर साथ चल रहे लोगों ने उन्हें संभाल लिया। बाद में सुरक्षाकर्मी उन्हें घर ले गए और प्राथमिक उपचार किया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि पैर में हल्की चोट लगी है। हालांकि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बाइक सवार नशे में बताया जा रहा है। पूर्व सीएम ने इस मामले को। महज एक हादसा बताया और बाइक सवार के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इनकार किया। इतना ही नही उन्होंने बाइक सवार को जाने दिया।