रानीखेत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को ‘व्हाइट’ करने की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, उच्चतम न्यायालय के किसी सिटिंग जज से पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए। ताकि यह खुलासा हो सके कि नोट बदलने के लिए लिया गया ‘कमीशन’ गया कहां। आरोप लगाया कि नोटबंदी के जरिये भ्रष्टाचार खत्म करने की आड़ में मोदी सरकार बड़ा खेल कर गई। राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, नई योजनाएं तो बन नहीं रहीं, उल्टा कांग्रेस राज में हमने जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की उन्हें बारी बारी बंद कर गरीबों के हितों पर चोट की जा रही।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि रिजर्व बैंक खुलासा कर चुका है कि देश में सभी नोट बदल लिए गए। जनता भी यह सब जानती है। रावत बोले कि पुराने नोटों को बदल कर उन्हें ‘व्हाइट’ करने के लिए मोदी सरकार ने जो कमीशन का खेल खेला, वह कमीशन गया कहां। उन्होंने जोर देकर कहा कि नोटबंदी की आड़ में पूरी धांधली की गई। घर पर बचत करने वाले मध्यम व गरीब तबके के लोगों ने भी तब पुराने नोट बदलने के लिए कमीशन दिया या उनसे मांगा गया। पूर्व सीएम ने मांग उठाई कि सुप्रीम कोट के किसी सिटिंग जज से नोटबंदी के बाद नोटों बदलने व कमीशन के खेल की जांच करानी चाहिए। सब कुछ साफ हो जाएगा।