हरीश रावत आज भी हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री!!

0
767

हाल ही में खत्म हुए विधानसबा चुनावों में कांग्रेस को बीजेपी के हातों करारी हार का सामना करना पड़ा। हार इतनी करारी और गहरी थी कि खुद कांग्रेस के चुनावी चेहरा और तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गया। नया निजाम आये कुछ महीने भी गुज़र गये लेकिन हरीश रावत ये कम से कम उनकी सोसल मीडिया टीम के लिये वो ही आज भी सूबे के मुख्यमंत्री हैं। 2014 के आम चुनावों में जिस तरह बीजेपी ने और खासतौर पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोसल मीडिया को लोगों से जुड़ने का साधन बनाया उसके बाद से मानों सोशल मीडिया पर छाने की होड़ सी मच गई।सभी पार्टियों के नेता इसे लोगों से सीघे संवाद का माध्यम मान कर खुद या अपनी टाम द्वारा ऐक्टिव होने लगे। हरीश रावत बी पेसबुक और ट्वीटर पर खासे एक्टिव हैं। यही नही कुर्सी जाने के बाद बी रावत फेसबुक और ट्वीटर के माधयम से गाहे बगाहे त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। लेकिन आस्चर्य की बात ये है कि अगर आप हरीस रावत का ट्वीटर हैंडल देखें तो वो अभी भी “@harishrawatcmuk” के नाम से ही चल रहा है। यानि कम से कम ट्वीटर पर तो हरीश रावत खुद को अभी भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं। हांलाकि रावत के परिचय में पूर्व मुख्यमं६ी लिखा गया है लेकिन ट्वीटर पर अपने ट्वीटर हैंडल का यूसरनेम बदलने की भी सुविधा है।