मसूरी विंटर कार्निवल में चुनावी “दंगल” की तैयारी की हरीश रावत ने

0
1061
फिल्म "दंगल" का मसूरी में आनंद लेते हरीश रावत

मसूरी में पांच दिन का विंटर कार्निवल 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इसका उद्धाटन आज मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया। पिछले कुछ दिनों से नोटबंदी और चुनावी माहौल की जद्दोजहद से निकलने का ये मसूरी वासियों के लिये बेहतरीन मौक़ा रहेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने शहर के रिट्ज सिनेमा घर में हाल ही में रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म दंगल भी देखी। मुख्यमंत्री अपने चित परिचित अंदाज़ में मफ्लर टोपी लगाये साथ में भुट्टे का मज़ा लेते हुए दिखे। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने आमिर और फिल्म दोनों की ही तारीफ़ की। अपनी सरकार बचा कर हरीश रावत ने चुनावी दंगल में बीजेपी को राउंड वन में तो पछाड़ दिया है लोकिन अब सत्ता का फाइनल राउंड बाकी है।और इसके लिये हो सकता है फिल्म से भी रावत को कुछ दांव पेंच मिल गये हो।

गहरे लाल रंग के स्वेटर में सजे हुए सीएम हरीश रावत आज एक सांटा क्लाॅज की तरह पहाड़ी इलाकों में रहने वालों के लिए खुशियां लेकर आए जब उन्होंने हिल स्टेट में निर्माणधीन अस्पताल के लिए 50 लाख राशि की घोषणा की।

मसूरी विंटर कार्निवल का उद्धाटन करने आए सीएम ने पिछले 6 साल से निर्माणधीन अस्पताल का मुआइना किया जिसके बाद उन्होंने यह घोषणा की जिससे अब इस अस्पताल का तैयार होना ज्यादा मुश्किल नही लग रहा है और उत्सवों के इस सीजन में सीएम भी इसी माहौल में रमते दिखे। रविवार को शहर का तापमान गिरकर 4 डिग्री तक पहुंच गया था और कुछ बर्फ के टुकड़े हवा में बह रहे थे,जिसेस ऐसा लग रहा था मानो आज एक परफेक्ट विंटर डे हो और एक वाईट क्रिसमस की उम्मीद जो थी वो पूरी हो गई हो।जबकि आसपास के क्षेत्र जैसे धनौल्टी,सुरकंडा देवी और नग तिब्बा में हल्की बर्फबारी के साथ ओले भी पड़े हैं। मुख्यमंत्री रिट्ज सिनेमा के पास रुके,गरमा गरम काफी पी, और दंगल फिल्म देखते हुए उन्होंने भुट्टा भी खाया, इसके बाद सीएम  विकास होटल पहँचे जहां उन्होंने विंटरलाईन कार्निवाल का आगाज़ किया।

cm-photo-14-dt-25-december-2016

चौथा कार्निवाल सर्वे फिल्ड से एक कल्चरल परेड के साथ शुरु हुआ। अलग अलग सांस्कृतिक समूह जो कि जौनपूर,जौनसार,कुमांऊ से थे उन्होंने रंग बिरंगी सांस्कृतिक पोशाकों पहने हुए थे, उनसे मिलते जुलते आभूषण और साथ में वाद्य यंत्र, ऐसा लग रहा था मानो यह एक संपूर्ण कार्निवाल हो जिसका पूरा फोकस उत्तराखंडी संस्कृति को दिखाना है।

तीन दिन के उत्तराखंडी फूड फेस्टिवल के साथ यहां पर पारंपरिक कलाकारों और नर्तक द्वारा सांस्कृतिक समारोह भी होगा।यह बताता है कि कार्निवाल अब तक खत्म नही हुआ है अगर पहला दिन छूट भी गया है तो क्या अभी बहुत सारी मशहूर चीजें होनी बाकी हैं। होने वाले कुछ समारोह में मुख्य है सोमवार को निज़ामी भाइयों की कव्वाली का कार्यक्रम।

इसके अलावा वहां पर बहुत सारी गतिविधियां जैसे कि आर्ट कम्पटिशन,बर्ड वाचिंग और हैरिटेज ट्रेल्स होंगें। शहर के चारों ओर परीयों के नगरी जैसी रोशनी,सर्दियों के दिनों में बिखरा हुआ संगीत,हिल शहर यकीनन ही इस उत्त्सव को महसूस कर रहा होगा।होटल मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल बताते हैं कि “शहर को आने वाले उत्सव के लिए ऐसे तैयार किया गया है  जिस से एक भी कोना बिना सजाए ना रहा हो, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आएं। साथ ही होटलों में हमेशा की तरह 50 प्रतिशत के बजाए 60 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।” इस साल खासतौर पर इस फेस्टिवल में स्थानीय कलाकारों और लोकल खान पान के व्यंजनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। 

नवंबर से देशभर मे लागू हुई नोटबंदी का उत्तराखंड के पर्यटन और ख़ासतौर पर होटल व्यवसाय पर खासा असर पड़ा है। ऐसे में मसूरी वासियों को उम्मीद है कि विंटर कार्निवल में लोग आयेंगे और सीज़न में हो रहे नुक़सान तीस कुछ भरपाई हो सकेगी।