जोशीमठ पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भव्य स्वागत

0
663

(गोपेश्वर),रविवार को उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का जोशीमठ पहुंचने पर क्षेत्र के कांग्रेसियों ने ब्लॉक सभागार में आयोजित समारोह में फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। उनके सम्मान में उन्हें शाल भी ओढ़ाई। इस अवसर पर पैनखंडा संघर्ष समिति के लोगों ने भी पूर्व सीएम का स्वागत किया।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पैनखंडा क्षेत्र को ओबीसी का दर्जा मिला है, लेकिन इसका लाभ तभी सार्थक होगा जब आपका एक पांव हमेशा गांव में रहे। गांव का विकास नहीं रुकना चाहिए और न ही पलायन हो। इस समय उत्तराखंड में उल्टी गंगा बह रही है। विकास के तमाम कार्य रुके पड़े हैं। इस बार के चुनाव में जनता ने कर्मठ राजेन्द्र सिंह भंडारी को भी हरा दिया। इसीलिए कह रहा हूं कि उत्तराखंड की जनता जब हल जोतने वाले बैल को नहीं अपना रही है तो ऐसे में विकास कैसे होगा?
उन्होंने पैनखंड़ा वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने गांवों को न छोड़ें। गांव से पलायन होगा तो विकास रुक जाएगा। यहां से पूर्व सीएम हरीश रावत, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता बद्रीनाथ धाम को रवाना हो गए। जहां वे बद्रीनाथ कपाट बंद होने की प्रक्रिया में भाग लेंगे।