हरियाणा ने जीता नार्थ जोन ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट

0
788

देहरादून। नार्थ जोन ब्लाइंड क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने उत्तर प्रदेश को हराते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया है। शानदार शतकीय पारी खेलने पर हरियाणा के रामबीर सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में गुरुवार को फाइनल मुकाबला हरियाणा व उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम 35 ओवर में 333 रन का स्कोर खड़ा कर आल आउट हो गई। टीम की ओर से रामबीर सिंह ने 77 गेंद में 117 रन की शतकीय व कप्तान दीपक मलिक ने 61 रन की शानदार अद्र्धशतकीय पारी खेली।
उत्तर प्रदेश की ओर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए विनीत ने चार विकेट हासिल किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम हरियाणा के गेंदबाजों के आगे लड़खड़ा गई और पूरी टीम 14.1 ओवर में 77 रन पर आल आउट हो गई। टीम की ओर से फैसल ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। कार्यक्रम में बी-वन वर्ग में उत्तर प्रदेश के शौकत अली, बी-टू में दिल्ली के गौरव व बी-थ्री वर्ग में हरियाणा के दीपक मलिक को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।