श्रद्धा बनी ‘हसीना’, पहला लुक जारी

0
902

भारत के मोस्ट वांटेड कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पर तो बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं। अब उनकी बहन हसीना पारकर की जिंदगी पर भी फिल्म बनकर तैयार हो गई है। निर्देशक अपूर्वा लखिया की इस फिल्म में हसीना की भूमिका श्रद्धा कपूर निभा रही हैं। फिल्म का नाम ‘हसीना- द क्वीन ऑफ मुंबई’ है। फिल्म का पहला लुक सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया, जिसमें श्रद्धा कपूर अलग तेवरों में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर परदे पर भी उनके भाई, यानी दाऊद का किरदार निभा रहे हैं। ये पहला मौका होगा, जब दोनों बहन-भाई किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं। हसीना के बारे में कहा जाता है कि मुंबई बम धमाकों के बाद जब दाऊद दुबई भाग गया, तो उसकी गैरमौजूदगी में हसीना ने ही मुंबई में गैंग की कमान संभाली। ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी।