हसीना…की रिलीज तारीख फिर से बदली जाएगी?

0
725

श्रद्धा कपूर की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ‘हसीना पारकर’ की रिलीज तारीख को लेकर एक बार फिर संकट के संकेत मिल रहे हैं। अभी तक इस फिल्म को 22 सितंबर को रिलीज होना है, जिस दिन संजय दत्त की वापसी वाली फिल्म ‘भूमि’ रिलीज होने जा रही है और यही कारण बताया जा रहा है कि हसीना की रिलीज को एक बार फिर टाले जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है।

हसीना के निर्देशक अपूर्वा लखिया हैं और वे संजय दत्त के करीबी दोस्त माने जाते हैं, सूत्र बता रहे हैं कि हाल ही में अपूर्वा लखिया की मुलाकात संजय दत्त से उनके बांद्रा स्थित बंगले पर हुई। इस मुलाकात में संजय ने अपूर्वा को समझाया कि 15 और 22 सितंबर को बड़ी फिल्मों के साथ आने से उनकी फिल्म को नुकसान होगा। अपूर्वा अपनी इस फिल्म के लिए संजय दत्त से सालों पुरानी दोस्ती को दांव पर नहीं लगाना चाहते, इसलिए सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि वे हसीना की रिलीज तारीख को एक बार फिर शिफ्ट करने के लिए तैयार हो गए हैं।

इस बार कहा जा रहा है कि श्रद्धा ने हैदराबाद में साईना नेहवाल वाली फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी, इसलिए वे फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाईं। अब इस फिल्म के नवंबर या दिसंबर तक में आगे जाने के संकेत मिल रहे हैं। अपूर्वा लखिया ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को बदले जाने पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

ये तीसरा मौका है, जब फिल्म की रिलीज डेट बदली जा रही है। पहले ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। उस दिन रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस के रिलीज होने की वजह से हसीना की तारीख को बढाकर 28 जुलाई किया गया, जहां मुबारकां और मधुर भंडारकर की इंदु सरकार के बीच फंसने की वजह से इसे 22 सितंबर तक आगे बढ़ाया गया, जहां से एक बार फिर इसे आगे ले जाने के संकेत मिल रहे हैं।