”हसीना पार्कर” का टीज़र रिलीज, खतरनाक लुक में नजर आ रही श्रद्धा

0
810

श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म ‘हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई’ का पहला टीज़र रिलीज़ हो गया है। टीज़र में कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की ज़िन्दगी की एक झलक दिखाई गई है। फिल्म का टीज़र जितना थ्रिलिंग बनाया गया है, फिल्म से उम्मीदें उतनी ही बढ़ गई हैं।

ट्रेलर की शुरुआत में यह बता दिया गया है कि हसीना पार्कर की पहचान उसके भाई दाऊद इब्राहिम के कारण थी। हसीना पार्कर जुर्म की दुनिया का वो नाम थी जिसके खिलाफ कोर्ट में 88 केस दर्ज थे लेकिन वो सिर्फ एक बार कोर्ट में पेश हुई थी।

दरअसल हसीना भारत में दाऊद के 1000 करोड़ के एम्पायर को संभालती थी। फिल्म में दाऊद का किरदार श्रद्धा के भाई सिद्धांत निभा रहे हैं। एक झलक दाऊद बने सिद्धांत की भी इस टीजर में नजर आई।उम्मीद है कि इस फिल्म से दाऊद और उसकी बहन के जीवन से जुड़े कई ऐसा राज़ सामने आएंगे जिससे हम अभी तक अनजान हैं।

श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनका चेहरा बुर्के में ढका हुआ है और सिर्फ आंखे दिख रही हैं।

यहां देखें हसीना पार्कर का टीज़रः