स्वास्थ्य विभाग की टीम का लढ़ौरा में छापा, क्लीनिक बंद कर फरार हुए झोलाछाप

0
729

रुड़की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लंढौरा स्थित आधा दर्जन क्लीनिकों पर छापा मारे। इनमें से दो क्लीनिक और एक नर्सिंग होम को सील किया गया। कुछ के कागज भी अधिकारी साथ ले गए हैं। छापे कार्यवाही से कस्बे के चिकित्सको में हड़कंप मच गया। अधिकांश चिकित्सक क्लिनिक बंद कर भाग गए।
रुड़की के संयुक्त मजिस्ट्रेट (जेएम) की सख्ती के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। एसीएमओ अशोक कुमार टीम ने कस्बे के कई क्लीनिक पर छापे मारे। सबसे पहले वह एक प्रसव केंद्र पर पहुंचे, जिसे उन्होंने कागज दिखने के लिए कहा लेकिन चिकित्सक कागज नहीं दिखा सकीं। इससे एसीएमओ ने प्रसव केंद्र को सील कर दिया। बाद में पुलिस चौकी के निकट अंसारी क्लीनिक पर पहुंचे। कागजों से संतुष्ट न होने पर उसे भी सील कर दिया गया। टीम ने सोना नर्सिंग होम का रिकार्ड चेक किया और मेडिकल की डिग्री मांगी लेकिन वह कुछ नहीं दिखा सके, जिसे सील कर दिया गया है। इसके अलाव भी कई अन्य क्लीनिकों पर टीम पहुंची।
स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्यवाही से चिकित्सकों में हड़कंप मचा रहा। प्रसव केंद्र खोले बैठी महिलाओं में ज्यादा भय दिखा। कई झोलाछाप चिकित्सक दुकाने बंद कर फरार हो गए। एसीएमओ अशोक कुमार ने बताया कि दो क्लिनिक और एक नर्सिग होम सील किया गया, जो चिकित्सक दुकाने बंद कर फरार हो गए है, उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही होगी।