उत्तराखंड में अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी

0
648

प्रदेश में मानसून एक बार फिर रफ़्तार पकड़ने वाला है, प्रदेश भर में आने वाले 3 दिनों में भरी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है।

देहरादून मौसम विज्ञान मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह बताते हैं कि इस पूरे हफ्ते बारिश के तेवर तीखे बने रहेंगे। सोमवार से अगले 72 घंटों के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है। खासकर, चारधाम यात्रा मार्गों के उन क्षेत्रों में जहां भूस्खलन की संभावना अधिक रहती है। उन्होंने बताया कि 28 व 29 जुलाई को भी भारी वर्षा की संभावना है।

पिछले कुछ दिनों में देहरादून में गर्मी रही है लेकिन आने वाले तीन दिन में होने वाली बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आने की संभावना है।