भारी बारिश से नैनीताल में आफत

0
935

भारी बारिश ने सरोवर नगरी नैनीताल में लोगों की आफत मचा दी है। झील में गिरने वाले दर्जनों नाले उफान पर आ गए। जगह-जगह सड़क पर मलबे के ढेर लग गए। मंगलवार तड़के पौने तीन से साढ़े चार बजे तक नैनीताल में भीषण बारिश हुई। इस दौरान झील में गिरने वाले दर्जनों नाले उफन पड़े। बाजार की नालियां चोक होने से गंदगी घरों में घुस गई। इस दौरान ओले भी गिरे।

बीती रात से बिगड़ा मौसम ने एकदम रुद्र रूप अख्तियार कर लिया। गरज चमक के साथ भारी बारिश हुई। मल्लीताल बड़ा बाजार निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका वर्षा मेहरोत्रा के अनुसार नाला चोक होने से पानी का रुख बदला और गंदगी उनके घर मे घुस गई। इस दौरान नयना देवी मंदिर की दीवार भी ढह गई।

शहर के संपर्क मार्गो पर मलबा जमा है। माल रोड में भी मलबा जमा हुआ है। बारिश से मामूली ही सही झील का जलस्तर भी बढ़ा है। इससे स्थानीय लोगों की चिंता कम हुई है। बारिश ने पालिका के सफाई इंतजाम और शहर को स्वच्छ रखने के दावों की कलई खुल गई। फिलहाल बारिश रुक गई और आसमान में घने बादल छाए हैं। मौसम वैज्ञानिक इसे लोकल मानसून का असर बता रहे हैं।