विधानसभा चुनावों के लिये बुधवार का दिन ख़ास रहा। बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने अपने नामांकन बुधवार को किये।
इस लिस्ट में सबसे पहले रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत जिन्होंने किच्छा सीट से अपना नामांकन भरा। सुबह मुख्यमंत्री इंदिरा ह्रयदेश के साथ किच्छा पहुँचे और चुनावों के लिये कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की। ये यात्रा प्रदेश की सभी 70 विधानसभाएँ से होती हुई जायेगी। किच्छा में पहले उन्होने जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश में अपनी सरकार की उपलब्धियाँ गिनायी। इसके बाद उन्होने अपना नामांकन भरा।
बुधवार को विवाद में रही सहसपुर सीट पर भी प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने अपना नामांकन भरा। इस सीट पर पहले से ही आर्योंद्र शर्मा की दावेदारी के चलते पेंच फँसा हुआ था। किशोर के नामांकन भरते ही आर्येंद्र शर्मा ने पार्टी से इस्तीफ़ा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार और रामनगर से चुनावी मैदान मे उतरे रंजीत रावत ने भी रामनगर में अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन किया और अपना नामांकन भरा। रंजीत रावत के लिये यह चुनाव चुनौती पूर्ण रहेगा क्योंकि वो अपनी पारंपरिक सीट सल्ट छोड़ रामनगर से मैदान में है और ऐसे में उनपर दोनों सीटों पर पार्टी को जीत दिलाने का दबाव रहेगा।
वहीं बीजेपी के भी कई नेताओं ने अपना नामांकन भरा। इनमें देहरादून कैंट से हरबंस कपूर, धर्मपुर सीट से विनोद चमोली, राजपुर से खजान दास और पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्रम सिंह रावत शामिल रहे।
जैसे जैसे मतदान की तारीख़ नज़दीक आ रही है वैसे वैसे चुनावी माहौल भी गरमाता जा रहा है।