देवभूमि को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए बीजेपी को चुनेःहेमा मालिनी

    0
    872

    प्रदेश में रविवार छुट्टी का दिन चुनावी जनसभाओ का दौर रहा। जिसमें मथुरा से सांसद हेमा मालिनी राजपुर रोड़ से भाजपा प्रत्याशी खजानदास की के समर्थन में दून पहुची। जहां सांसद हेमा मालिनी नें लैंसडौन चौक पर जनसभा को संबोधित किया। हेमा नें जहां जनता से भाजपा पत्याशी खजानदास के समर्थन में जनता से वोट डालनें की अपील की वही स्वछ गंगा अभियान से लेकर नोट बंदी पर जनता से सीधे जुडनें की कोशिश की हेमा नें साफ किया कि नोट बंदी पर उन लोगो की दिक्कत हो रही है जिनके पास काला धन पड़ा था। वही स्वछ गंगा अभियान पर बोलते हुए भाजपा नेत्री हेमामालिनी नें साफ किया कि गंगा को स्वछ करनें का बीडा भाजपा नें उठाया है। वही प्रदेश की जनता नें भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा को वोट देनें की अपील भी की।रविवार को देहरादून में मथुरा से सांसद और बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध रहीं हेमा मालिनी ने भाजपा के प्रत्याशी खजान दास के लिए प्रचार किया।  हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल व भाजपा के अन्य नेताओं के साथ मिल कर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

    अपने जमाने की मशहूर अदाकार रहीं मथुरा से सांसद हेमा मालनी ने अपने भाषण की शुरुआत राधे-राधे बोल कर की। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि जनता जानती है, कांग्रेस जैसी भ्रष्ट सरकार प्रदेश का विकास नहीं कर सकती। जनता इस बार भाजपा की साफ छवि की सरकार को चुनेगी। हेमा ने कहा कि  देवभूमि होने के नाते उत्तराखंड में साफ और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का होना आवश्यक है।

    unnamed (6)

    इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ने भी कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। निशंक ने कहा कि प्रदेश से कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर फेंकना है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम रावत कहते हैं कि भाजपा ने उनकी पार्टी को तोड़ दिया। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि कांग्रेस पार्टी की कंपनी को अकेले हरीश रावत ही चला रहे है।

    unnamed (5)

    हेमा मालनी देहरादून में साढे दस बजे जनसभा को संबोधित करने वाली थी। जबकि वह बारह बजे जनसभा में पहुंची। ड्रीम गर्ल की आने की खबर सुनते ही मैदान दर्शकों से भर गया। उनके भाषण को सुनने के लिए घंटो इंतजार कर रहे लोगों में उनकी झलक पाने को एक अलग ही उत्सुकता थी।हालांकि हेमा मालिनी को उत्तराखंड का मौसम कुछ खास पसंद नहीं आया और देहरादून में आते ही उन्हें जुकाम हो गया।