हेमा मालिनी ने ट्विटर पर पति धर्मेन्द्र को जन्मदिन की दी बधाई

0
641

अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी ने ट्विटर पर पति धर्मेन्द्र के 82 वें जन्मदिन पर उनके साथ की एक पुरानी फोटो को साझा करते हुए लिखा है कि धरमजी के जन्मदिन पर, मैं उनकी खुशी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हूं। भगवान उन पर हमेशा प्यार और आशीर्वाद बनाए रखे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रकाशित हुई जीवनी ‘बियॉन्ड दा ड्रीम गर्ल’ में हेमा मालिनी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करते हुए लिखा है, ‘सच तो यह कि मुझे नहीं पता था कि मैं क्या चाहती थी। मुझे पता था कि मैं उनकी (धर्मेंद्र) ओर आकर्षित हूं, लेकिन इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं था। शुरुआत में हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे| मुझे उनकी कंपनी पसंद थी, जिसका मैने आनंद लिया। मैंने ढेर सारी फ़िल्में उनके साथ की … एक समय था जब हम एक साथ न सिर्फ दिन या हफ्तों के लिए, बल्कि महीनों भर शूटिंग करते थे। जिसके कारण, यह हर समय एक-दूसरे के साथ रहने की आदत बन गई … समय बीतने के बाद मैं उनके लिए क्या महसूस करती हूं| यह वर्णन कर पाना मुश्किल हो गया। ईमानदारी से कहूं तो मैं कभी उनसे शादी करने का नहीं सोचती थी| इसमें एक मात्र तर्क यह था कि मैं जान-बूझकर प्रेम में नहीं पड़ना चाहती थी। यह अजीब होगा, लेकिन मैं हमेशा यह सोचती थी मैं जब भी शादी करुंगी तो उनके जैसे किसी लड़के से ही। मैंने कभी उनके बारे में नहीं सोचा था। हालांकि, यह भाग्य और नियति थी।’

हेमा मालिनी ने अपना फिल्मी करियर 1968 में राजकपूर के साथ सपनों के सौदागर से की। हेमा मालिनी ने अपने चार दशक के फिल्मी करियर में शोले (1975), सीता और गीता(1972), बागवान (2003), अंधा कानून(1983), सत्ते पे सत्ता (1982) जैसी कई हिट फिल्में दी। हेमा मालिनी वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मथुरा से लोकसभा सांसद हैं|