पुलिस हिरासत में मौत पर हाईकोर्ट सख्त

0
689

नैनीताल हाई कोर्ट ने काशीपुर में पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में सुनवाई करते हुए सरकार को 28 मार्च तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सरकार को दिए हैं।

हाई कोर्ट ने इन दी मैटर ऑफ कस्टोडियल डेथ में स्वत: संज्ञान लिया था। जिसमें 23 फरवरी को काशीपुर के बैलजुड़ी गांव के जियाउद्दीन को लड़की भगाने के एक मामले में हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने कटोराताल चौकी में उसे लॉकअप में बंद कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई थी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केएम जोसफ व न्यायमूर्ति आलोक सिंह की खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद अगली तिथि 28 मार्च नियत कर दी है।