दून में परीक्षा के कारण ज्यादातर स्कूल बंद है लेकिन तब भी लोगों को पुरे दिन जाम से जूझना पड़ रहा है। शहर के अलग अलग इलाको में जाम लगता रहा है। जाम से निजात दिलाने में पुलिस को भी बहुत पसीना बहाना पड़ रहा है।नई सरकार और गर्मी के आगमन पर सड़क पर चलना लागों की मुश्किलें बढ़ा रहा है।
देहरादून शहर के लोगो की दिनचर्या में जाम शामिल सा हो चूका है। आए दिन शहर की सड़कों पर जाम लगता रहता है। जहां कभी लोग पैदल भी कम चला करते थे वहां आज स्कूटर व चार पहिया वाहनों की कतार लगती है।लोग जाम से बचने के लिए दूसरी वैकल्पिक सड़क का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वहा भी जाम की स्थिति बनी ही रहती है। पिछले हफ्ते से कुछ ऐसे हालात से लोगो को रूबरू होना पड़ रहा है। हरिद्वार रोड पर विधानसभा सत्र के चलते रास्ते बंद होने से जाम लगता रहा और इसके बाद स्कूलों की छुट्टी के वक्त तो स्थिति और विकट हो जाती है। राजपुर रोड से लेकर घण्टाघर और इसके बाद गांधी रोड और प्रिंस चौक पर वाहन फंसते रहते हैं। इसके अलावा सहारनपुर चौक पर भी ऐसी ही स्थिति बनी रहती है। उधर, रही-सही कसर सड़कों पर जगह जगह की गई खुदाई ने पूरी कर दी है और कभी कभी तो खुद एस पी ट्रैफिक धीरेंद्र गुंजियाल को जाम खुलवाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ता है। दोपहर में एस एस पी ऑफिस के बाहर जाम के चलते वाहनो की लंबी लाइन लगी रहती है। चकराता रोड पर भी लोग जाम में फंसते रहे।यहां पर लोगो ने गलियों से निकलने की कोशिश की, मगर गलियों में भी वाहन संख्या बढ़ने से पैदल चलने तक की जगह नहीं बची है।
ऐसे में जगह जगह खुदी हुई सड़के वाहनो को निकलने में दिक्कते पैदा कर रही है। ट्रैफिक पुलिस ने तकरीबन सभी जगह स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखा है।