हाईकोर्ट ने गंगा नदी से साथ राज्य से मांगा जवाब

0
742
Nainital,high court,uttarakhand

नैनीताल हाई कोर्ट ने गंगा पर एक और ऐतिहासिक फैसला देते हुए गंगा उसे जीवित मानकर नदी को जीवित आदमी के बराबर अधिकार देने के बाद आज पहली बार लीगल नोटिस जारी किया है । हाई कोर्ट ने गंगा नदी के साथ राज्य सरकार, पर्यावरण बोर्ड, नगर पालिका ऋषिकेश और केन्द्रीय पयार्वरण बोर्ड को भी नोटिस जारी कर जवाब माँगा है । ऋषिकेश के खादा खड़क माफ़ नामक गॉव में बन रहे ट्रेन्चिंग ग्राउंड का था मामला । मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी ।