तो अब ऋषिकेश के छात्रों को पढ़ने के लिए नहीं जाना होगा अपने शहर से दूर

0
868

ऋषिकेश, उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी के शैक्षणिक परिसर के लिया ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत छिद्दरवाला में वन विभाग एवं विश्वविद्यालय के अधिकारीयों के साथ आवंटित होने वाली भूमि का मुआयना किया। इस अवसर पर वन विभाग के उप विभागीय अधिकारी भारत भूषण मारतोलिया एवं विश्वविद्यालय के कुलपति डा. यू.एस रावत भी मौके पर मौजूद थे।

उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष मैदानी क्षेत्र के अन्तर्गत छिद्दरवाला क्षेत्र में श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय का शैक्षणिक परिसर बनाने के लिए काफी समय से प्रयासरत है। इसी क्रम में छिद्दरवाला में वन विभाग के बड़कोट रेन्ज के अन्तर्गत आने वाली 10 हेक्टेयर जमीन का निरक्षण किया। विधान सभा अध्यक्ष के प्रयासों का ही परिणाम है कि वन विभाग अपनी इस 10 हेक्टेयर जमीन को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के नाम हस्तान्थरित करने के लिए तैयार है। साथ ही विश्वविद्यालय ने इसके लिए रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। जिसके परिणामस्वरूप शैक्षणिक परिसर का ढ़ांचा जल्द ही बनना शुरू होगा।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि मैदानी क्षेत्र में श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय का यह पहला शैक्षणिक परिसर होगा। इस परिसर के बन जाने से निसन्देह यहां के स्थानीय छात्र-छात्राओं को तो लाभ मिलेगा साथ ही बाहर के लोगो को भी इसका फायदा मिलेगा।