दो भाजपा नेताओं का हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने सिखाया सबक

0
713
शराब की दुकान में घण्टों चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद हथियार लहराये गये और फायरिंग तक हुई, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो भाजपा नेताओं को हिरासत में भी ले लिया, जिसके बाद सत्ता की हनक देखने को मिली और भाजपा नेताओं पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई, मगर पुलिस ने भी एक ना सुनी और भाजपा नेताओं को कोतवाली में जमकर सबक सिखाया, मगर सत्ता से जुडे होने के चलते पुलिस  की बेबसी देखें की महज शांति भंग का मुकदमा कायम कर पुरे मामले को ही पलट कर रख दिया।

काशीपुर की स्टेडियम के पास शराब की दुकान में दो पक्ष पहले आमने सामने हुए फिर शराब की दुकान में जमकर हंगामा हुआ, वहीं दुसरे पक्ष की नोंकझोंक बडी को हथियार लहराने लगे और हवाई फायरिंग हुई, वहीं एक पक्ष को मौके से फरार हो गया मगर दुसरे पक्ष के भाजपा नेता वहीं मौजूद थे, जिनको पुलिस ने सूचना मिलते ही हिरासत में ले लिया, पुलिस दोनों भाजपा नेताओं को मेडिकल कराने अस्पताल पुहंची जो सूबे के एक मंत्री के करीबी बताये जाते हैं ।

अस्पताल में दोनों नेताओं ने सत्ता की जमकर हनक दिखाई और पुलिस को खुब खरी खोटी सुनाई, वहीं जब दोनों नेताओं को कोतवाली लाया गया तो पहले से ही वहीं एकत्रित भाजपा नेता और समर्थकों को देख देनों नेताओं की बांछे किल गयी और पुलिस से धक्कामुक्की शुरु हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने भी दोनों नेताओं को जमकर सबक सिखाया, वहीं देर रात तक हाईवोल्टेज ड्रामा कोतवाली में चलता रहा, लेकिन सुबह होते ही मामला महज शांति भंग का दर्ज होकर रह गया, जबकि फायरिंग किसने की और कौन थे वो जिनके खिलाफ शराब की दुकान के सेल्स मेन ने रिपोर्ट लिखाई थी, उन सब बातों को दर किनार कर पुलिस अब जांच की बात कह रही है।

यहां देखें विडियोः