सीपीयू की तर्ज पर पहाड़ों में दिखेगी एचपीयू

0
2535

देहरादून,  सीपीयू की सफलता के बाद पर्वतीय जनपदों में यातायात नियन्त्रण व अन्य आपदा सम्बन्धी कार्यों में त्वरित कार्यवाही के लिए उपलब्ध जनशक्ति से ही एचपीयू (हिल पेट्रोल यूनिट) स्थापित की जाएगी।

अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि, “उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा मैदानी क्षेत्रों में बढ़ते अपराध, यातायात व्यवस्था, चेन स्नैचिंग आदि पर नियन्त्रण करने के उद्देश्य से राज्य के चार मैदानी जनपदों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल (हल्द्वानी) में सीपीयू (सिटी पेट्रोल यूनिट) का संचालन किया जा रहा है। इसके द्वारा राज्य के उक्त जनपदों में अपराध व सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने का कार्य बखूबी निभाया जा रहा है, जिसकी आम जनता द्वारा सराहना की गई है। सीपीयू की सफलता को देखते हुए अब पर्वतीय जनपदों में यातायात नियन्त्रण व अन्य आपदा सम्बन्धी कार्यों में त्वरित कार्यवाही के लिए एचपीयू (हिल पेट्रोल यूनिट) स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एचपीयू द्वारा कार्य किये जाने का एक चार्टर भी पुलिस मुख्यालय द्वारा तैयार कर भेजा गया है।”

 उन्होंने बताया कि एचपीए पर्वतीय क्षेत्रों में वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने का कार्य करेगी ताकि दुर्घटनाओं पर नियन्त्रण लगाया जा सके। इसके साथ ही एचपीयू वाहनों की आकस्मिक चेकिंग कर शराब व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम, आपदा/दुर्घटनाओं की स्थिति में मेडिकल फर्स्ट रिस्पोण्डर के रूप में कार्य करेगी। इसके लिए उन्हे प्राथमिक उपचार किट आदि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा निःशक्त/असहाय नागरिकों की सहायता का जिम्मा भी एचपीयू पर रहेगा।