‘हिमालय लोक समृधि वृक्ष अभियान’ एक पहल

    0
    836

    ‘हिमालय लोक समृधि वृक्ष अभियान’ के तहत प्रतेक विधान सभा क्षेत्र के एक चयनित विद्यालय के परिसर में, उस विद्यालय की छोटी कक्षाओ में अध्ययन रत आर्थिक रूप से कमजोर, लेकिन पढने में होशियार बेटियों के द्वारा उस क्षेत्र के विधायक के नाम पर एक पेड़ लगाया जायेगा। इस पेड़ की सुरक्षा तथा देख भाल की जिम्मेदारी इन बेटियों की होगी। इस एवज में विधायक, नंदा-सुनंदा की प्रतीक, इन बेटियों को आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद करते रहेंगे। अपेक्षा यह भी रहेगी की वे इन दो बेटियों को उनके पाओं पर खड़े होने तक सहयोग देते रहेंगे। ये पहल प्रदेश के दो अनमोल रत्नों की है जो उत्तराखंड को हरा भरा बनाना चाहते हैं और ये भी चाहते है कि नई पीढ़ी भी अपने पर्यावरण से उतना ही प्यार करे जितना ये दोनों करते हैं।

    matiti 2

    यह पहल श्री कल्याण सिंह रावत ‘मैती’ व  गजेंद्र रमोला का सपना है कि, “वह स्वयम प्रतेक विधान सभा के विद्यालय में पेड़ लेकर जायेंगा, वृक्षारोपण करायेंगे तथा बच्चों को हिमालय के जैव विविधता, संस्कृति तथा सामाजिक सरोकारों पर ब्याख्यान देंगे। इस प्रकार पूरे उत्तराखंड में 70 पेड़ लगेंगे जिन्हें ‘लोक शक्ति वृक्ष’ के नाम से जाना जायेगा। यह कार्य किसी राजनैतिक पार्टी या स्वार्थ से  प्रेरित नहीं है और न ही किसी बजट को खपाने का षड्यंत्र। यह दोनों अपने जेब खर्च से यह सब कार्य कर रहें है।

    इस अभियान से निम्न कार्य सिद्ध हो सकेगे:-

    1 भारत छोडों आन्दोलन के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रतेक विधान सभा क्षेत्र में एक लोक शक्ति वृक्ष लगाकर स्वच्छ एवं मजबूत लोक तंत्र के प्रति प्रतिबद्धता हेतु जागरूकता।
    2 बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा गाड़ियों, दुकानों, दीवारों पर लिख कर नहीं बल्कि रचनात्मक रूप से साकार करना।
    3 हिमालय के जैव विविधता को बचाने के लिए सकारात्मक वृक्षारोपण को महत्व देना। जितने भी पेड़ लगे उन्हें सुरक्षा प्रदान करना।
    4 बच्चों में पर्यावरण,संस्कृति तथा देश भक्ति के भावों का निरूपण करना तथा प्रेरित करना।
    5 पहाड़ के संस्कृति ,सामाजिक तथा पर्यावर्णीय बर्तमान दशाओं का अध्ययन करना।