उत्तराखंड में नौ सितम्बर से मनाया जाएगा हिमालय दिवस

0
749

उत्तराखण्ड में हिमालय दिवस का आयोजन राज्य स्तर पर नौ व दस सितम्बर को तथा जिला स्तर पर नौ सितम्बर को किया जाएगा। सचिवालय में हिमालय दिवस सतत् विकास संगोष्ठी 2017 के आयोजन के संबन्ध में मुख्यमंत्री सचिव अमित सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में सचिव नेगी ने बताया कि उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर 09 एवं 10 सितम्बर को हिमालयन दिवस-सस्टेंनेबल डेवलपमेंट समिट 2017 के लिए नौ सितम्बर को विभिन्न संस्थाओं एवं विभागों के साथ माइग्रेशन, बायो-ईकोनाॅमी, क्लाईमेट चेंज, ईको-सिस्टम सर्विस एण्ड ग्रीन बोनस, डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एण्ड ग्रीन टेक्नोलाॅजी फाॅर माउन्टेन एरिया प्रेक्टिस पर चर्चा होगी।
जनपद स्तर पर प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में प्रत्येक जिले में नौ सितम्बर को कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कायक्रम के सफल आयोजन के लिए नियोजन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। बैठक में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा दिये गये सुझावों पर यह भी निर्णय लिया गया कि इस संबन्ध में इटरनेशनल माउन्टेन डे 11 दिसम्बर और अप्रैल 2018 में भी एक निरन्तर प्रक्रिया के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संगोष्ठी में निकले निष्कर्षाें को विभिन्न विभागों की योजनाओं के माध्यम से जन अपेक्षाओं के अनुरूप योजनाओं में सम्मिलित किये जाने का कार्य किया जाएगा।