जिले के हिस्ट्रीशीटरों पर तीखी नजर

0
657

रुद्रपुर कोतवाली में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई, इस दौरान सीओ स्वतंत्र कुमार व कोतवाल तुषार बोरा ने उनके वर्तमान कारोबार से लेकर गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान 51 में से 11 हिस्ट्रीशीटर ही मौजूद रहे। सीओ ने हर सप्ताह कोतवाली में हाजिरी लगाने के निर्देश दिए।

क्षेत्र में लगातार हो रही वारदातों के चलते पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है अौर कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को तलब कर उनकी परेड कराई गई। कोतवाली अंतर्गत 62 हिस्ट्रीशीटर हैं, लेकिन उनमें से 11 हिस्ट्रीशीटर लापता हैं। सीओ स्वतंत्र कुमार ने हिस्ट्रीशीटरों से वार्ता कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि उनकी सक्रियता की जांच की जा रही है। सीओ ने कहा कि जो बूढ़े हो गए हैं आने की स्थिति में नहीं है उनको छूट दी गई है। साथ ही जो लोग अपने घरों पर नहीं मिले उनको भी घर के लोगों को सूचना देकर तलब किया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में अन्य सक्रिय अपराधियों पर भी नकेल कसने के लिए उन पर निगरानी रखने का काम किया जा रहा है।

काशीपुर: आइटीआइ थाना क्षेत्र के 11 हिस्ट्रीशीटरों में चार का गायब हैं। एक जिला बदर जेल में बंद है। थाना प्रभारी ने हिस्ट्रीशीटरों को माहौल खराब न करने की नसीहत दी। थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान ने रविवार को थाने में हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर उनकी गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही माहौल खराब न करने की हिदायत दी। बताया कि 11 हिस्ट्रीशीटरों में चार लापता हैं। थाने में आए तीन हिस्ट्रीशीटर को शांति बनाए रखने को कहा।