सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग्स हटाने के डीएम ने दिए आदेश

0
647

देहरादून, कुठालगेट से मसूरी तक सड़क के दोनों किनारे विभन्न संस्थान एवं होटल व्यवसायियों द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स जल्द ही हटाए जाएंगे। इसके लिए डीएम एसए मुरूगेशन ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि अनिरुद्ध भण्डारी को निर्देश दिए हैं।

डीएम ने कहा कि कुठालगेट से मसूरी तक सड़क के दोनो किनारे विभन्न संस्थान एवं होटल व्यवसायियों द्वारा बड़े आकार के होर्डिंग्स लगाए गए हैं जो यातायात को बाधित कर रहे हैं। जिससे आने-वाले पर्यटकों का ध्यान पलटता है। जिससे दुर्घटना की प्रबल संभावना रहती है। ऐसे होर्डिंग्स को चिन्हित करते हुए एक सप्ताह के अन्दर हटवाया जाए।

पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों के दबाव को देखते हुए कुठालगेट से मसूरी तक सड़क के दोनो किनारे होर्डिंग्स लगे हैं, इनके लगे रहने से मसूरी की सुन्दरता भी प्रभावित हो रही है, जिससे दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। यदि एक सप्ताह के अन्दर होर्डिंग्स नहीं हटाये गये तो सम्बन्धित संस्थान से इन्हे हटवाने का खर्च वसूला जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अमर/सुप्रभा/बच्चन