सात समंदर पार होली के रंगों से सराबोर हुए उत्तराखंडी

0
1835

होली रंगों का एक ऐसा त्यौहार है जो दुनिया के हर कोने में जहां भी भारतीय लोग है वहां धूमधाम से मनाया जाता है।जबकि भारत में इस साल होली 13 मार्च को मनाई गई दूसरे देश जैसे कि दुबई, यूएस, जैसे देशों में होली अभी तक मनाई जा रही।

न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाय के बहुत से लोग रहते हैं, और गढ़वाली जनसंख्या भी अच्छी खासी है।न्यूजीलैंड में रह रहे गढ़वालियों ने 26 मार्च को जमकर होली खेली।मैरीना थपलियाल ने बताया कि इस साल होली मनाने के लिए यह लोग बहुत ही खूबसुरत वाटरफाल हुनुआ रेंज के पास गए।यहां इन्होंने जमकर होली खेली और त्यौहार का लुत्फ उठाया।

WhatsApp Image 2017-03-28 at 04.57.44

वो बताती हैं कि इस साल सभी परिवार एकजुट होकर एक जगह पर मिलते हैं और साथ में हाथ से बनाए हुए अलग अलग तरह के पकवान लाते हैं जिसे वह मिल बांट कर खाते हैं।एक घर निर्धारित किया जाता है जिसमें लोग आते हैं और सबके साथ होली खेलते हैं और जहां पार्लियामेंट के सदस्यों ने भी होली खेली और साथ में न्यूजीलैंड पुलिस ने भी रंगों के त्यौहार का जम कर मज़ा लिया। इस पूरे होली के कार्यक्रम को काउसिंल के सहयोग से ठीक ढ़ंग से पूरा किया गया।मैरीना ने बताया कि वहां पर हर उम्र के लोगों के लिए अलग अलग प्रकार के गेम थे इसके साथ ही एक रेडियो स्टेशन जिसपर बालीवुड म्यूजिक बज रहा था और जिसे सुनकर लोग और ज्यादा खुश हो रहे थे।

त्यौहार लोगों का पास और साथ लाने का एक जबरदस्त माध्यम है,और हर उम्र के लोगों को एक साथ लाने के लिए त्यौहार सबसे अच्छा बहाना है।जो लोग अपने घर से दूर हैं उनके लिए होली के रंग का कुछ ऐसा है कि सबको अपने में मिला लेता है।सात समंदर पार अपने देश से दूर होने के बावजूद लोग इस त्यौहार को उतने ही ह्रर्षौउल्लास के साथ मनाते हैं।