होटलों में लगे टीवी से हाटाया इंटरटेंनमेंट टैक्स

0
1178

नोटबंदी के झटके के बाद उत्तराखंड पर्यटन प्रवाह पर काफी असर पड़ा है, लेकिन हरीश रावत सरकार ने इस झटके को कम करने के लिए मरहम की तरह पहाड़ी-राज्य में होटल व्यवसायियों के लिए कुछ राहत का फैसला लिया है। सरकार द्वारा पारित एक आर्डर में राज्य के सभी होटलों में हर एक टेलीविजन सेट पर लगने वाला इंटरटेनमेंट टैक्स 40 रुपए को माफ कर दिया गया है।हिल स्टेट के सभी होटल व्यव्सायियों ने इस फैसले का स्वागत किया है, उत्तराखंड होटल मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि “नवंबर के महीने में औसतन 30-40 प्रतिशत गिरावट आ चुकी है।बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसल करवाई है। उन्होंने कहा कि यह इंटरटेन्मेंट टैक्स माफी हमारे लिए एक फायदेमंद कदम है, खासकर के तब जब सभी होटल मालिक नोटबंदी की आग को झेल रहे हैं।”

पिछले महीने हुए नोटबंदी के फैसले ने त्योहारों के समय का मजा खराब कर दिया है, लोग अब हिल स्टेशनों में पैसों की कमी के कारण आने से डर रहे जिसका सबसे ज्यादा असर होटल व्यव्साय पर पड़ा है।इस तरह के फैसले का हमेशा ही स्वागत किया जाएगा वो भी ऐसे प्रदेश में जहां राज्य को पर्यटन की वजह से 30 प्रतिशत का फायदा होता है, भले ही यह एक छोटा कदम है लेकिन यह कदम सही दिशा में लिया गया है।

उत्तराखंड होटल व्यव्साय एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि हालांकि अगर देखे तो 40 रुपये हर टेलीविजन के लिए एक छोटी रकम हैं, लेकिन यह उन लोगों के लिए एक सही और बड़ा फैसला है जो व्यव्साय करना चाहते हैं।जानकारों का मानना है कि अगर नोटबंदी के चलते हालात ऐसे ही बने रहे तो आने वाले समय में राज्य की पर्यटन इंडस्ट्री को संभालने के लिये सरकार को और भी कदम उठाने पड़ेंगे। लेकिन कुछ ही दिनों में राज्य में चुनावों की घोषणा होने वाली है ऐसे में सरकार आने वाले दिनों में व्यापरियों की कितना मदद कर पायेगी ये देखने वाली बात होगी।