घर में लगी आग,अंदर फंसे 3 व्यक्तियों को सकुशल निकाला

0
595

पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना पटेल नगर में संजय  कॉलोनी में एक घर में आग लग गई है। उक्त सूचना पर थाना हाजा से पर्याप्त पुलिस बल मौके पर रवाना किया गया तथा मौके पर फायर सर्विस की गाड़ी बुलाई गई।

मौके पर पुलिस बल व फायर सर्विस द्वारा घर में लगी आग बुझाते हुए, घर के अंदर फंसे 3 व्यक्तियों को सकुशल निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

आग लगने के संबंध में गया था कि मकान मालिक श्री सुखदेव सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी संजय कॉलोनी पटेल नगर का घर के पीछे भैंसों का तबेला है तथा किचन के बगल में भूसा स्टोर  बना रखा है । किचन में गैस रिसाव होने कारण आग भूसे में लग गई थी जिस कारण आज पूरे घर में फैल गई थी ।