‘हाउसफुल 4’ में होगी ‘हाउसफुल 3’ की टीम

0
534

साजिद नडियाडवाला की कंपनी में हाल ही में ‘हाउसफुल’ सीरिज की चौथी फिल्म बनाने की घोषणा हुई, जिसका निर्देशन साजिद खान करेंगे, जिन्होंने ‘हाउसफुल’ की पहली और दूसरी कड़ी का निर्देशन किया था। ये भी बताया गया है कि ‘हाउसफुल 4’ की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित होगी।

अब इस फिल्म को लेकर एक और रोचक बात का पता चला है। कहा जा रहा है कि हाउसफुल की चौथी कड़ी में अब तक सभी हाउसफुल सीरिज में काम करने वाले कलाकारों को एक साथ लाया जाएगा। इस बात के संकेत खुद साजिद नडियाडवाला ने दिए हैं। अगर ऐसा हुआ, तो हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार, जान अब्राहम, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, अर्जुन रामपाल श्रेयस तलपडे, चंकी पांडे, मिठुन चक्रवर्ती, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, जानी लीवर और बोमन ईरानी एक साथ नजर आएंगे।

‘हाउसफुल’ की पहली कड़ी में काम करने वाली जिया खान अब हमारे बीच नहीं हैं। ‘हाउसफुल 4’ की कास्टिंग को लेकर कयास जारी हैं। एक तरफ चर्चा है कि इस सीरिज के साथ पहली बार संजय दत्त जुड़ने जा रहे हैं, वहीं अक्षय कुमार और रितेश के काम करने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। साजिद नडियाडवाला का कहना है कि सही वक्त आने पर फिल्म की कास्टिंग की घोषणा की जाएगी। इस फिल्म को 2019 में दीवाली के मौके पर रिलीज करने की घोषणा की जा चुकी है।