पांच घंटे देरी से पहुंची दून हावड़ा

0
541

सोमवार को दून हावड़ा, जनता व मसूरी एक्सप्रेस के परिचालन में विलंब होने से यात्रियों और उनके परिजनों को इंजतार में परेशानी झेलनी पड़ी। सोमवार सुबह हावड़ा से चलकर देहरादून आने वाली दून हावड़ा एक्सप्रेस करीब पांच घंटे लेट पहुंची, जबकि दून आने का समय साढ़े सात बजे का है।

इसी तरह 14265 जनता एक्सप्रेस वाराणसी से देहरादून पहुंचने का समय 8.10 है लेकिन डेढ़ घंटे विलंब पर पहंची। वहीं 14041 मसूरी एक्सप्रेस सरायरोहिल्ला से दून आने का समय 8.25 लेकिन चालीस मिनट विलंब से आई। जबकि अन्य ट्रेन अपने नियम समय पर दून पहुंची। इस मौके पर परिजनों को ट्रेन के इंतजार में घंटों इधर-उधर समय गुजारना पड़ा। सबसे ज्यादा दून हावड़ा के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी क्योंकि वो लंबी दूरी तय करके आती है।

रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रेनों के आने के समय में कुछ सुधार हुआ है। यहां से जाने वाली सभी ट्रेनों को तय समय पर रवाना किया गया है। रेलवे की ओर से समय पर गाड़ियां चालने का भर पूर प्रयास रहता है। तकनीकी कारणों के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में विलंब हो जाता है।