सुजैन की जन्मदिन पार्टी में पंहुचे रितिक रोशन

0
557

रितिक रोशन और सुजैन के खिलाफ भले ही तलाक हो चुका है, लेकिन वे दोनों हर मौके पर साथ नजर आते हैं। हाल ही में सुजैन के जन्मदिन की पार्टी में रितिक सबसे पहले पंहुचने वालों में रहे और सबसे आखिर तक पार्टी में रुके रहे। इस पार्टी का आयोजन सुजैन के भाई जैयद खान ने अपनी बहन के लिए किया था। पार्टी में जैयद का पूरा परिवार मौजूद था। इस पार्टी में रितिक के अलावा करण जौहर, टिंवकल खन्ना और सोनाली बेंद्रे भी पंहुचे। ये पार्टी जन्मदिन से पहले रखी गई।

26 अक्तूबर को सुजैन खान का 39वां जन्मदिन है, जबकि ये पार्टी मंगलवार की रात को बांद्रा के एक रेस्तरां में हुई। सुजैन ने सोशल मीडिया पर रितिक के साथ पार्टी वाले फोटोज भी शेयर किए। तलाक के बाद भी सुजैन और रितिक अपने बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने साथ जाते हैं। तलाक के बाद सुजैन के परिवार की दुबई में हुई नए साल की पार्टी में भी रितिक शामिल हुए थे।

हाल ही में रितिक रोशन की मम्मी की पार्टी में भी सुजैन पंहुची थी कंगना के साथ रितिक के विवाद में भी सुजैन ने खुलकर अपने पूर्वपति का साथ देते हुए उनके लिए समर्थन व्यक्त किया था। पिछले साल ही औपचारिक रुप से तलाक हुआ था, जबकि 2014 में दोनों के बीच अलगाव हुआ था।